दो दर्जन से अधिक होटलों,बार में पुलिस की दविश, खुलकर थिरके पटनाइट्स ,जश्न मे डूबा रहा शहर देर रात तक ADG, DIG, SP, A.SP, CSP सहित फोर्स रहा मौजूद - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 जनवरी 2023

दो दर्जन से अधिक होटलों,बार में पुलिस की दविश, खुलकर थिरके पटनाइट्स ,जश्न मे डूबा रहा शहर देर रात तक ADG, DIG, SP, A.SP, CSP सहित फोर्स रहा मौजूद

रीवा-

रीवा नए साल का स्वागत रीवा में बेहतरीन तरीके से मनाया गया लोगों ने साल 2022 को अलविदा कहा और उत्साह के साथ नए साल का जश्न मनाया डीजे की धुन पर पटनाइट्स डीजे पर खुलकर थिरके, देर रात शहर के कई होटलों में CSP शिवाली चतुर्वेदी समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता की रही दबिश चेक किया लाइसेंस देर रात जश्न को बंद कराया
देर रात तक ADG, DIG, SP, A.SP, CSP सहित फोर्स रहा मौजूद
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का नववर्ष को लेकर 2 दिन से शहर में दिखने लगा था फ्लैग मार्च शांतिपूर्ण ढंग से नव वर्ष का लोगों ने किया जश्न एसपी का फ्लैग मार्च रहा सफल
पुलिस ने लगभग 1 सैकड़ा से अधिक काटी चालान ,कई गाड़ियों में लगे हुटर को निकलवाया, काली फिल्म सहित संदिग्ध लोगों से की पूछताछ, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की कि चालानी कार्यवाही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज