(युवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ)
गंजबासौदा:-
आज नेहरू युवा केद्रं विदिशा के तत्वाधान में गंजवासौदा मे साबित्री महिला मंडल के सहयोग से गंजबासौदा में सावित्री महिला प्रशिक्षण संस्थान में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सप्ताह का शुभारंभ सूर्य नमस्कार से किया गया जिसमें 12 जनवरी से 19 जनवरी तक विभित्रं प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा । जैसे मेहंदी रंगोली निबंध प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर सावित्री महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी शर्मा श्रीमती वंदना तिवारी जी कोषाध्यक्ष हेमा राय जी छाया ठाकुर सरिता रघुवंशी शिवानी रघुवंशी छाया ठाकुर अंजलि अहिरवार रोशनी कोरी अनामिका यादव राजनंदिनी सलोनी रघुवंशी प्रीति रघुवंशी तनुष्का प्रियंका रानी सलोनी रघुवंशी दीक्षा लोधी रक्षा यादव आदि बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बेटियां उपस्थित थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें