साधू संतो का अनोखा मैच , संतों का अनूठा क्रिकेट मुकाबला - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

साधू संतो का अनोखा मैच , संतों का अनूठा क्रिकेट मुकाबला

*केजीपीएल में संतों का अनूठा क्रिकेट मुकाबला*--

!! *संस्कृत में हुई कांमेन्ट्री, परधनी पहनकर लगाए चौके-छक्के*--!!

छतरपुर। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा सागर रोड स्थित खेलग्राम मैदान में आयोजित किए जा रहे खेलग्राम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के साथ-साथ साधु संतों के बीच एक अनूठा मैत्री मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला श्री चौपरिया सरकार और संकट मोचन मंदिर की टीमों के बीच था। जिसमें चौपरिया सरकार ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
खेलग्राम आयोजन समिति की ओर से विनोद मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को हुए साधू-संतों के क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर संकट मोचन टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौपरिया मंदिर की टीम ने 92 रन बनाकर इस अनूठे मुकाबले को जीत लिया। चौपरिया सरकार की ओर से दाऊ महाराज ने 7 शानदार चौके लगाकर 34 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं मोहित महाराज ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। मुकाबले के दौरान दो गगनचुंबी छक्के लगाने वाले राहुल महाराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संतों के द्वारा सनातनी परिधान में खेला गया यह मैच और इसके साथ हुई संस्कृत कॉमेंट्री ने पूरे आयोजन को अलग स्तर पर पहुंचाने का काम किया। बड़ी संख्या में लोग इस अनूठे मुकाबले को देखने पहुंचे। वहीं आयोजक छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी सहित उनके पुत्र नितीश चतुर्वेदी और निखिल चतुर्वेदी ने साधु-संतों से आशीर्वाद लेकर उन्हें सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज