भोपाल/ कसरावद
निमाड़ मालवा नामदेव समाज सेवा सेवा संघ के तत्वाधान में आदर्श नामदेव समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 26 जनवरी 2023 को गजानन रिसोर्ट कसरावद में किया गया।
इसी के तारतम्य में विवाह समिति प्रभारी के नेतृत्व में एवं संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज के 16वे वंशज श्री नामदासजी महाराज एवं गुरु माई विशेष आतिथ्य में भारी संख्या में पधारे समस्त समाजजनों की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे समस्त समाजजनों एवं अन्य प्रदेशों से आए समाज सेवी बन्धूओ द्वारा शोभा यात्रा में शामिल होकर समाज में एकता का परिचय दिया तथा शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर रथ पर सवार होकर हमारे आराध्य देव संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज के वंशज श्री नामदासजी महाराज एवं गुरु माई का स्वागत अभिनन्दन पुष्प वर्षा से किया गया। तथा विद्या की देवी मां सरस्वती की झांकी भारत माता की झांकी भी आकर्षक का केंद्र रही तदनुसार दुल्हे राजाओं को बग्घियों में तथा खुली जीप सवार होकर शोभा यात्रा में बैंड बाजा डीजे की धुन पर विट्ठल विट्ठल संगीत कीर्तन करते हुए ढौल एवं संगीत पर नाचते हुए युवक युवती और समस्त समाजजनों ने शोभा यात्रा में भरपूर आनंद लिया। नामदेव समाज के तथा नगर गणमान्य नागरिक को द्वारा मंच लगाए गए एवं वरिष्ठ समाजसेवी बन्धु ओ का तथा विवाह समिति प्रमुखों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एवं हमारे आराध्य देवता संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज के ज्ञानोदिवस बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आयोजित नामदेव समाज सेवा संघ द्वारा आयोजित नामदेव समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का एतिहासिक महासंगम में उपस्थित होकर समस्त समाजजनों ने अपने आप को सौभाग्यशाली माना और अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपने आप को धन्य समझने की अनुभूति का एहसास हुआ एवं अपने आप में गौरवान्वित महसूस किया। शौभा यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए गजानन रिसोर्ट पहुंची और समस्त समाजजनों ने रथ पर सवार गुरु जी एवं गुरु माई का पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनन्दन किया और दुल्हे राजाओं का तथा बारातियों का स्वागत अभिनन्दन किया
मंच पर विराजमान गुरु देव जी गुरु माई एवं की एवं इन्दौर से पधारे समाज बंधुओं द्वारा सन्त नामदेव जी चालिसा का पाठ किया गया एवं संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की आरती में शामिल होकर उस्थित समस्त जनता जनार्दन ने आरती का लाभ लिया तथा भोजन प्रसादी का आनंद प्रेम पुर्वक लिया।
तथा लग्न मंडप में लग्न कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन भी काफी सराहनिय रहा प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे समाज बंधुओं ने समाज जनौ से आपस में चर्चा की तथा इस आयोजन के माध्यम से सभी समाज बंधुओं का आपस में विचारों का आदान प्रदान हुआ तथा समाज में एकता सामाजिक कल्याण सामाजिक विकास और जन चेतना का संचार
प्रदेश के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियौ द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए भुरी भुरी प्रशंसा की एवं निमाड़ मालवा नामदेव समाज सेवा संघ के पदाधिकारियों सदस्यों तथा विवाह समिति प्रभारीयौ की टीम भावना से करने को बहुत सराहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें