अब गरीब अगर राशन मांगेगा तो लाठी मिलेगी केंसर पीड़ित को भी नहीं छोड़ा पंचायत के कर्मचारी ने ..? - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

अब गरीब अगर राशन मांगेगा तो लाठी मिलेगी केंसर पीड़ित को भी नहीं छोड़ा पंचायत के कर्मचारी ने ..?

: गंजबासौदा ( हरीश भावसार)
अब म.प्र. मे राशन मांगना भी दुशवार हो गया आखिर गरीब कहाँ जाये  ऐसा ही मामला विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा का है जानकारी अनुसार 
नारायण सिंह लोधी (कैंसर पीड़ित)
ग्राम रजोदा की टपरिय
राशन कार्ड की पर्ची के लिए  जी आर एस के घर पहुंच गये गए थे 
 ग्राम पंचायत गंज के जीआरएस शरद गौंड द्वारा कैंसर पीड़ित हितग्राही सहायक सचिव के घर पहुंचने पर उसके छोटे भाई गौरव गोंड और शरद गौंड ने लाठी से मारपीट कर दी और उसके खिलाफ थाने में  एक आवेदन दिया है कैंसर पीड़ित हितग्राही की गलती केवल इतनी थी कि वह सुबह-सुबह पर्ची जानकारी लेने सचिव के घर गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज