: गंजबासौदा ( हरीश भावसार)
अब म.प्र. मे राशन मांगना भी दुशवार हो गया आखिर गरीब कहाँ जाये ऐसा ही मामला विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा का है जानकारी अनुसार
नारायण सिंह लोधी (कैंसर पीड़ित)
ग्राम रजोदा की टपरिय
राशन कार्ड की पर्ची के लिए जी आर एस के घर पहुंच गये गए थे ग्राम पंचायत गंज के जीआरएस शरद गौंड द्वारा कैंसर पीड़ित हितग्राही सहायक सचिव के घर पहुंचने पर उसके छोटे भाई गौरव गोंड और शरद गौंड ने लाठी से मारपीट कर दी और उसके खिलाफ थाने में एक आवेदन दिया है कैंसर पीड़ित हितग्राही की गलती केवल इतनी थी कि वह सुबह-सुबह पर्ची जानकारी लेने सचिव के घर गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें