अब हास्पिटल में मुर्दे भी सुरक्षित नहीं आयोग का संज्ञान ,कार्यवाही कब .. - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

अब हास्पिटल में मुर्दे भी सुरक्षित नहीं आयोग का संज्ञान ,कार्यवाही कब ..

*

सागर, ( हरीश भावसार ) 
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने *जिला अस्पताल सागर के* पोस्टमार्टम कक्ष में एक युवक के शव  की आंखें चूहे द्वारा कुतर दिये जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। जिले के आमेट गांव के मोती पिता बारेलाल गौंड के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया था। कक्ष में रखे दोनों फ्रीजर खराब होने के कारण शव को खुले में ही रख दिया गया था। अगले दिन सुबह जब पोस्टमार्टम के लिये डाक्टर पहुंचे, तो शव की एक आंख नहीं थी, उससे खून निकल रहा था। आरएमओ का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। *मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर से घटना की जांच कराकर पोस्टमार्टम कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था एवं मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक रखना सुनिश्चित करते हुये की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में तलब किया है।*
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज