*वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रुकमणी गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम*
*विलीनीकरण आंदोलन के प्रणेता वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार शिक्षक स्व भाई रतन कुमार गुप्ता की पुत्रवधु मुकुल गुप्ता सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक देना बैंक की धर्मपत्नी वरिष्ठ समाजसेविका स्वर्गीय रुकमणी गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर निम्न कार्यक्रम रखे गए हैं-*
*शास्त्री नगर स्थित हनुमान मंदिर में गीता वाचक आचार्य राममनोहर तिवारी जी द्वारा सुंदरकांड हुआ प्रसाद एवं तुलसी पोधा वितरण किया
*29 जनवरी 2023*
*प्रात 11 बजे शास्त्री नगर स्थित महिला एवं बाल उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा
*30 जनवरी 2023*
*हमीदिया अस्पताल स्थित अन्नकूट क्षेत्र में प्रात 9.30 पर जरूरतमंद लोगों हेतु फल वितरण के पश्चात गोलघर स्थित वृद्ध आश्रम में जरूरतमंद लोगों हेतु जरूरी समान वितरण, अस्पताल से उपचार के उपरांत व्हीलचेयर वाकर वाटर बेड आदि की व्यवस्था के लिए मोबाइल क्र 9425609125,9425609160पर संपर्क कर सकते है ।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें