कुरवाई विदिशा /
कुरवाई क्षेत्र में खुलेआम बिक रही अबैध शराब .....यह आरोप कुरवाई क्षेत्र के भाजपा नेता संदीप सर्परे ने शोसल मीडिया पर कुरवाई के गांव गांव मे अबैध शराब बिकने के लगाये है
अगर आरोप सही है तो किसके संरक्षण में शराब माफिया सक्रिय है ओर अभी तक रोक क्यों नहीं लगाई गई
क्या लिखा फेसबुक पर भाजपा नेता ने देखें ...
विगत दिवस लायरा-कुरवाई शराव ठेकेदार (शराव माफ़िया) प्रमोद तिवारी द्वारा जो ओडियो वायरल किया गया..मे मानता हू उसमे मेरा बात करने का तरीका गलत है पर उद्देश्य नहीं..
मेने मेरे लिये कभी भी प्रमोद तिवारी & company से discount नहीं मांगा.. नेता नगरी में हू team बड़ी है.. कभी कभार क्षेत्र के मित्र -कार्यकर्ता इसके लिये मुझे फोन लगाकर कह देते है तो मे फोन लगा देता हूँ कि यदि मेरे फोन से मेरे किसी गरीब भाई या मित्र को 100/200 रूपयों का फ़ायदा हो तो क्या हर्ज़ है.. ..मेने प्रमोद तिवारी & company को चार/छ: बार call किया किन्तु.. अंतता hot tock हो गयी.. ओर शराव company के मूखिया प्रमोद तिवारी... (जो खुद अकेला एक/दो वाटल पीता है ओर एक मुर्गे का सेवन अकेले खुद करता है ओर बड़े शान से तिवारी लिखता है ) ने ऑडियो वायरल करके मुझे बद्नाम करने का षडयन्त्र रचा.. खेर छोडो..
मित्रो.. लायरा ही नहीं लायरा/कुरवाई क्षेत्र के प्रत्येक गाँव मे प्रतिदिन प्रमोद तिवारी & comapny लाखों रूपये की अवैध शराब बेचता है.. जिससे लाखों रूपये की काली कमाई अवेध तरीके से कमाता है..यदि मेने लायरा क्षेत्र के अपने मित्रों /कर्यकर्ताओ /सहयोगीयो के लिये कुछ discount बोला तो.... (खेर यह प्रशासन का मुद्दा है इसे छोडो)..
.मुझ से जुड़ा कुरवाई क्षेत्र का व्यक्ति/मित्र मेरे बारे मे सब जानते है कि.. संदीप सप्रे को अपने लिये discount लेने की जरूरत नहीं है ..भाजपा नेता संदीप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें