गुंबद से टकराया प्लेन, एक पायलट की मौत, एक गंभीर।निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली तारों सेटकराया .. - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

गुंबद से टकराया प्लेन, एक पायलट की मौत, एक गंभीर।निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली तारों सेटकराया ..


 ग्रामीणों ने बताया प्लेन के क्रेश होने का आंखो देखा हाल, खुली बड़ी पोल...

रीवा..
चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ा प्रशिक्षण एजेंसी पलटन का प्लेन कुछ ही दूरी पर उमरी गांव में जाकर कै्रश हो गया। यह टे्रनी प्लेन जब उड़ान भर कर आगे पहुंचा तो पहले पेड़ और फिर बाद में मंदिर के गुमंज में इसकी टक्कर हो गई। धमाका इतना खतरनाक था कि गांव के लोगो की देर रात नींद खुद गई और अफरा-तफरी मच गई। जब बाहर आकर देखा तो प्लेन के परचख्खे उड़े हुए थे, जिसे देख लोगो के होश उड़ गए।ग्रामीणों ने बताया कि सूचना तत्काल पुलिस को दी गई व घायलो को एसजीएमएच में भती कराया गया। हादसे में पॉयलट कैप्टन विमल कुमार पिता रवीन्द्र किशोर निवासी पटना बिहार की मौत हो गई। वहीं छात्र सोनू यादव निवासी जयपुर राजस्थान गंभीर रूप से घायल है। घटना करीब 11.30 बजे रात की बताई जा रही है। 
ग्रामीणों ने आंखो देखा हाल बयां करते हुए बताया कि इस हादसे ने देखने वालो की रूह कांप उठी, धमाका इतना खतरनाक था कि गहरी नींद में सो रहे लोग भी जाग उठे। पूरी रात हड़कंप मचा रहा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है
एक्सपर्ट व अन्य एजेंसियां जांच के लिए आ रही है। कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन ने बरीकी से निरीक्षण करते हुए जानकारी ली है। बड़ा सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि आखिर देर रात प्लेन को इतनी ठंड व कोहरे के बीच प्रशिक्षण के लिए निकाला क्यों गया। हर मामले में पुलिस बरीकी से जांच कर रही है

*रीवा प्लेन क्रैश मामले में महापौर अजय मिश्रा बाबा का बड़ा खुलासा:* पूर्व में ब्लैक लिस्टेड हो चुकी थी कंपनी...

बोले महापौर मापदंडों का पालन नहीं कर रही थी कंपनी, act कंट्रोल टावर भी नही लगा था, पूर्व में भी इनका प्लेन हो चुका है क्रैश...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज