गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारी तेज फायनल रिहर्सल 24 को - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारी तेज फायनल रिहर्सल 24 को

*गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों के संबंध में फायनल रिहर्सल 24 को एवं सरकारी इमारतो पर प्रकाश करने के दिये निर्देश

 *विदिशा।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह आयोजन पूर्व की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव ने की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपते हुए कहा कि जिम्मेदारियों का क्रियान्वयन समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा। 
 पुलिस परेड ग्राउण्ड पर की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में बिदुंवार चर्चा की गई और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीन से चार स्कूलों के बच्चों को ही शामिल किया जाए। बैठक में आमंत्रण कार्ड छपवाने, वितरण, के अलावा शासकीय अधिकारी, कर्मचारी जिनके द्वारा उल्लेखनीय प्रगति हासिल की गई है। उन्हें पुरस्कृत करने के प्रस्ताव 20 जनवरी तक अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील, जनपद स्तर, सभी शैक्षणिक संस्थाओं में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 
झांकियां जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम में 15 विभागों के द्वारा विभागीय योजना, कार्यक्रम और अन्य उपलब्धियों को रेखांकित करने वाले झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। झांकियों के लिए नोड्ल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल कार्यक्रमों का जारी पूर्वाभ्यास का फायनल रिहर्सल 24 जनवरी की प्रातः 09 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है। जिसका निरीक्षण कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से लिया जाएगा। 
  
 26 जनवरी की सायंकाल को जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, सभी जनपदो के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज