*💫निमाड़ मालवा नामदेव समाज सेवा संघ 💫*
*👏🏻 युवक युवती परिचय एवं आदर्श विवाह सम्मेलन कसरावद में 26 जनवरी को
भोपाल म.प्र.
म.प्र. नामदेव समाज का आदर्श विवाह संम्मेलन एवं युवक युवती परिचय संम्मेलन का आयोजन 26 जनवरी 2023 गुरुवार को मां अहिल्या के आशीर्वाद क्षेत्र नगर कसरावद (जिला खरगोन) में निमाड़ मालवा नामदेव समाज सेवा संघ के अथक परिश्रम प्रयासों, संस्था द्वारा कराया जा रहा है
दानदाताओं के समर्पण व सहयोग से युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह सम्मेलन गजानन रिजॉर्ट कसरावद में होने जा रहा है।*
*💫इस आयोजन को संस्कार संस्कृति को जीवंत रखते हुए आधुनिकता की परिपाटी का संगम करते हुए सामाजिक उत्थान हेतु सुसज्जित किया गया है हर मन की इच्छा के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाएं की परिपूर्ति को केंद्रित किया गया है।*
*💫हर माता पिता का सपना होता है की उसकी बेटी की विदाई धूम धाम से हो और उसी प्रकार बेटे के परिवार में बहु आने की उमंगता रहती है इस हेतु ध्यान रखते हुए।*
*💫संस्था के द्वारा प्रत्येक जोड़े को वाशिंग मशीन, लकड़ी का पलंग, अलमारी,गृहस्थी के बर्तन, दुलहन की चुन्नी व दूल्हे का साफा कन्यादान हेतु भेंट किया जा रहा है इस शानदार निर्णय को लेने के लिए समस्त सदस्यों का आभार।*
*💫इसी के साथ भोजन की उत्तम व्यवस्था, वैवाहिक जोड़ों के लिए व्यवस्था अनुरूप रूम, रीति रिवाज संस्कृति अनुरूप विवाह प्रक्रिया, सेल्फी प्वाइंट, सुंदर गार्डन, परिचय हेतु विशेष व्यवस्था, पार्किंग का विशेष ध्यान रखकर उत्तम व्यवस्था की गई है इस व्यवस्था को और सुंदर बनाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक रहेगा।*
*तो पधार जो सा🙏🏼*
*🙏🏼निवेदक प्रचार प्रसार समिति - श्री नंदकिशोर नामदेव, इंजी. आकाश वैद्य नामदेव 🙏🏼*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें