अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम संपन्न गंज बासौदा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम संपन्न गंज बासौदा

 ( अंतर राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम संपन्न)

आज नेहरू युवा केंद्र विदिशा के तत्वाधान में सावित्री महिला मंडल के सहयोग से गंजवासौदा मे संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सावित्री महिला मंडल की  अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी शर्मा , वंदना तिवारी जी विद्या यादव जी एवं महाविद्यालय से डॉक्टर बारिश जैन स्पोर्ट्स से मनीष दुबे जी में मुख्य रूप से उपस्थित थे ।


कार्यक्रम में रक्तदान, वृक्षारोपण ,एवं जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया । सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । श्रीमती वंदना तिवारी ने कहा कि हमें अवश्य रक्तदान करना चाहिए और हमें यह भी पता होना चाहिए,हमारा ब्लड ग्रुप कौन सा है । जिस से जोत पड़ने पर हम किसी की मदद कर सकें सुबह उठते  ही अपनी चादर से लेकर अपने दैनिक कार्य स्वयं करना चाहिए माता-पिता  पर निर्भर नहीं रहना चाहिए सेवा की तरह कार्य करते रहना चाहिए  लक्ष्मी शर्मा  ने कहा कि हमारे थोड़े से सहयोग से किसी की जान बच सकती है ,हमें अपना काम खुद करना चाहिए ,और स्वयं सेवक बनना चाहिए घर के छोटे बड़े सभी काम हमको मिलजुल कर करना चाहिए । ब्लड हमारे लिए कहीं से मिलता नहीं है और ना ही उसे बनाया जा सकता, उसे हमें दान ही करना पड़ता है ,जो दूसरों के काम में आता है ,हमें देश के राष्ट्र के लिए स्वच्छता मे भी  अपना योगदान देना चाहिए हम अपने घर को अपने पड़ोस में किस तरह साफ सुथरा रख सकते हैं ,वह प्रयास करना चाहिए  विद्या यादव ने कहा कि हमको आत्मनिर्भर भी होना चाहिए हम किसी दूसरे के पास ना निर्भर ना रहें इसके लिए हमें आर्थिक रूप से भी सक्षम होना चाहिए । इसके बाद गंजबासौदा राजीव गांधी जन चिकित्सालय पहुंचकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया एवं रक्तदान करवाया जिसमें हॉस्पिटल से स्टाफ शैलजा शुक्ला अलका चौरे एवं भानु चौरे ने पूरा सहयोग किया, कार्यक्रम  का सफल संचालन डॉक्टर बारिश जैन ने किया एवं आभार मनीष दुबे जी ने व्यक्त किया  कार्यक्रम  में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज