सीधी मोहनिया टनल के पास हुआ बड़ा हादसा 14,कि मौत आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल
सीधी,
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ बताया जा रहा है कि मोहनिया टनल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, इस हादसे के बाद बस वहीं पर पलट गई, जिसके बाद 14, लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है वहीं दर्जनों की संख्या में लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसी तरह से समान्य रूप से घायल हुए लोगों की संख्या आधा सैकड़ा से अधिक बताई जा रही है,भीषण हादसे पर सीएम शिवराज सिंह ने दुख जयाया है,
वही संजय गांधी अस्पताल को भी अलर्ट मोड में रखा गया है, इस भीषण हादसे की सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को लगी उन्होंने आसपास के सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट मोड में कर दिया है, इसके अलावा मौके पर 30,से अधिक एंबुलेंस गाड़ियां पहुंची! घटना की सूचना पाकर आस-पास के गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित होकर राहत कार्य में हाथ बंटाया वहीं रीवा संजय गांधी अस्पताल और सीधी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम और स्टॉफ को सभी आपात कालीन सेवाओं के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, इधर घटना की जानकारी लगते ही संजय गांधी अस्पताल में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प,एसपी नवनीत भसीन ,के अलावा अन्य अधिकारी व पुलिस की टीम बड़ी संख्या में तैनात रहीं, जिनके द्वारा तमाम व्यवस्थाएं बनाई गई है और चिकित्सकों की टीम भी तत्परता से घायलों का इलाज कर रही है,
इस भीषण सड़क हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी दुख जताया हैं और उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ,ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं, दु:ख की इस विषम परिस्थिति में प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें