इस माह के अंतिम रविवार में बीना में होगा कांग्रेस सेवादल ग्रामीण जिला सागर का झंडावंदन कार्यक्रम - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

इस माह के अंतिम रविवार में बीना में होगा कांग्रेस सेवादल ग्रामीण जिला सागर का झंडावंदन कार्यक्रम



सागर(गढ़ाकोटा)

कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के जिला सचिव मनोज प्रजापति अधिवक्ता ने जिला सेवादल ग्रामीण कार्यालय गढ़ाकोटा से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव जी के निदेशानुसार आगामी फरवरी माह का मासिक झडावन्दन का कार्यक्रम 26 /02/2023को बीना में दोपहर 12 बजे रविवार के दिन आयोजित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सेवादल से नियुक्त साग़र जिले के प्रभारी डॉ दिलीप शुक्ला के मुख्यातिथ्य तथा बीना के सभी वरिष्ठ कांग्रेसीजन के विशिष्ट आथित्य  में तथा कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के जिला अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे की अध्यक्षता में एवं सेवादल ग्रामीण के जिलाउपाध्यक्ष द्वय उमेश तिवारी, प्रमोद नायक की उपस्थिति में पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर के निवास के पास प्रांगण में किया जाना  तय हुआ है उक्त कार्यक्रम को बीना के नगराध्यक्ष सेवादल प्रमोद राय तथा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कल्यानसिह प्रजापति व उनकी टीम द्वारा गरिमापूर्ण व सेवादल की रीति नीति के अनुरूप आयोजित  किया जा रहा है जिसमे बीना के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित वरिष्ठ कांग्रेस, महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस, एन एस यू आई सहित सभी अनुषांगिक संघठन प्रमुखों सहित कांग्रेसीजनों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने कि अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज