उत्कृष्ट विद्यालय में दिया प्यूरीफायर और वाटर कूलर
गंजबासौदा। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गत दिवस गर्मी के मौसम में बच्चों को प्यूरिफायर और ठंडा पानी मिल सके इस उद्देश्य से वाटर कूलर भेंट किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू देवेंद्र सिंह, सरिता रघुवंशी ने वाटर कूलर और प्यूरीफायर पर तिलक और फूल माला चढाई। तत्पश्चात नप अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने वाटर कूलर भेंट करने वाली कंपनी सुप्रसिद्ध कीटनाशक एडामा और संचालक देवेंद्र वर्मा का आभार माना। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बच्चों को अब स्वच्छ और शीतल पेयजल पीने को मिलेगा। इस अवसर पर लखन रघुवंशी,कृषि समिति अध्यक्ष जनपद,श्री यशपाल यादव , कंपनी के टेरिटरी मैनेजर दीपक जाट,श्रेंद्र रघुवंशी बाल चंद्र असिस्टेंट मैनेजर, निशिकांत वर्मा, शिव भगवान शर्मा,श्री अमित शर्मा,श्री राम मालवीय, श्यकांत वर्मा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें