2023 विधानसभा चुनाव में दावेदारों ने ठोकी ताल एक दर्जन से ऊपर विधायक के दावेदार ,अपने अपने दावपेंच में लगे उम्मीदवार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

2023 विधानसभा चुनाव में दावेदारों ने ठोकी ताल एक दर्जन से ऊपर विधायक के दावेदार ,अपने अपने दावपेंच में लगे उम्मीदवार

विदिशा/गंजबासौदा 
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 महासंग्राम के दावेदारों की लंबी कतार शुरू हो गई हे दावेदार लगातार बड़ते जा रहे है हम बात करे गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र 145 की तो कांग्रेस,भाजपा मे  आप पार्टी ,समाजवादी पार्टी बी.एस.पी.अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी तैयारियों में जुट गये है  उम्मीदवार अपने अपने टिकट की जोड़ तोड़ में लग गये है 
ये है कांग्रेस से 
कुछ लगातार जनता से संपर्क में है तो कुछ गुपचुप तरीके 
से अपना प्रचार प्रसार कर रहे है कुछ जनता के बीच है 

भाजपा से..
शादी विवाह मे पहुंच रहे कुछ  संतो का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हे तो कुछ विकास यात्रा निकाल रहे  कुछ विरोध का सामना कहीं यात्रा का स्वागत हो रहा तो कहीं जमकर विरोध जनता पूछ रही विकास बताओ कहाँ है  कुछ कथा करवा रहे तो कुछ जिला पंचायत का जस्न मना रहे जनता के बीच बहना के सांथ आभार प्रकट कर अपना परिचय दे रहे  लोधी समाज का वोटबैंक के सहारे आंकड़े बता रहे हाल ही मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश माहेश्वरी ने  अपने नवीन प्रतिष्ठान की ओपनिंग में पत्रकारों का संम्मान कर कांग्रेस से अपनी दावेदारी ठोक दी जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई  खैर जो भी हो क्षेत्र में जातीगत बोटबैंक भी चुनाव में मायने रखता है उठापटक के बीच कांग्रेस में प्रबल दावेदारों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक निशंक जैन,पूर्व मंत्री वीरसिंह रघुवंशी, राजेश माहेश्वरी, विकास शर्मा, लखन सिंह लोधी तो भाजपा से श्रीमती लीना जैन,राकेश सिंह जादोन, हरीसिंह रघवंशी पूर्व विधायक, अजय सिंह रघवंशी पूर्व विधायक खूबसिंह लोधी,देवेन्द्र यादव, एवं अन्य दावेदारों में संतोष शर्मा, रामबल कुर्मी  भी  दावेदार बताये जा रहे है 
शेष अगले अंक में ..?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज