भारतीय प्रेस परिषद सदस्य शयाम भाई पवार सेमुलाकात की म.प्र.के संपादको ने रखे विचार पत्रकारों की संपादको की समस्याओं से अवगत कराया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

भारतीय प्रेस परिषद सदस्य शयाम भाई पवार सेमुलाकात की म.प्र.के संपादको ने रखे विचार पत्रकारों की संपादको की समस्याओं से अवगत कराया

भारतीय प्रेस परिषद सदस्य शयाम भाई पवार से भेंट की म.प्र.के संपादको ने रखे विचार 

भोपाल,
आज के दोर मे पत्रकारिता पर उठ रहे सवालों पर सरकार द्वारा योग्यता निर्धारण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो सभी जगह से योग्यता पर पत्रकारों से संपादको से अपनी अपनी राय लेगी स्माल एवं मीडियम न्यूज पेपर्स आफ ईंडिया के सदस्यों ने विश्राम ग्रह पहुंच प्रेस परिषद के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी एवं पत्रकारों की योग्यता पर भी अपने अपने विचार सदस्यों को बताये खस्ता हाल दोर से गुजर रही पत्रकारिता पर भी संपादकों द्वारा सदस्य शयाम पंवार जी को अपने अपने विचार बताये एवं समस्याओं से अवगत कराया 
प्रेस परिषद सदस्यों से मिलने वालों में प्रमुख रूप से संपादक राजेंद्र जी विंजवे,नरेन्द्र नामदेव, नितिन गुप्ता ,अरविंद सिंह जादौन,नरेन्द्र गुप्ता, संतोष कुमार अमन गुप्ता, रोहित ठाकुर,सहित संपादक मौजूद रहे ईसके बाद परिषद सदस्य शयाम पवार जी द्वारा संपादको के साथ ऐतिहासिक  दर्शनीय स्थल भोजपुर मंदिर पहुंच कर भोलेनाथ के दर्शन किये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज