श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक वर्ष होने के उपरांत लगातार सम्मान कार्यक्रम चल रहा आज शहर के प्रतिष्टित स्थानीय संपादक सुनील गुप्ता जी नईदुनिया को स्मृति चिन्ह दिया गया।
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक वर्ष होने के कारण फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ल जी के द्वारा लगातार सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है इसी कड़ी में स्थानिय संपादक सुनील गुप्ता जी ( नईदुनिया ) को स्मृति चिन्ह दिया गया । एक साल से लगातार फाउंडेशन काम कर रही है हर सोशल एक्टिविटी करता आया है उनका कहना है कि आगे टीम बना के ओर बेहतर काम किया जाएगा जब वो आये थे अकेले थे और उनके अच्छे व्यवहार के कारण लोग उनसे जुड़ते चले गए ओर वो सादगी के लिए पहचाने जाते है तभी लोग उनसे इतना प्यार करते है इसी तरह रायपुर कोरबा जांजगीर चांपा में काम चालू हो रहा है जांजगीर की प्रेसिडेंट ज्योति वैष्णव (एडवोकेट) जी द्वारा देखा जा रहा है ओर आगे नारिसक्ति टीम छत्तीसगढ़ के समस्त शहर में गठन किया जाएगा । लगातार काम करने लोग उनसे जुड़ रहे है । निशुल्क फाउंडेशन की क्लास भी उनकी चल रही है जिसमे बहुत लोगो ने फायदा लिया और आगे टीम बना के बेहतर काम करने का लक्ष्य है छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर करने की मुहिम चला रहे है यह मुहिम लगातार चलता रहेगा उनका कहना है आज के बच्चे कल के भविष्य है उनको बचाना जरूरी है । आगे लोगो को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके इस ओर भी काम करेंगे आज का कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन की सदस्य जयन्ती बरेठ टिकेश्वर साव आकांक्षा तिर्की मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें