*विशालकाय मगर की हत्या करने बाला एक आरोपी गिरफ्तार,एक कि तलाश जारी
गंजबासौदा- क्षेत्र की वेतवा नदी के किनारे 4 फरवरी को एक विशालकाय मगर के घायल अवस्था में मिलने की सूचना वन विभाग को मिली थी वह विभाग द्वारा घायल मगर को इलाज के लिये कुरवाई ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान मगर की मृत्यु हो गई जब रातापानी के चिकित्सकों ने मगर का मेडिकल परीक्षण किया तब पता लगा कि किसी धारदार हथियार से मगर का शिकार किया गया है वह विभाग द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारम्भ की ओर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई थी|
क्षेत्र के रेंजर ने मीडिया को बताया कि मगर की हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार है जिसकी तलाश जारी है उसे भी सीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा|
वन विभाग ने बताया कि मगर बड़ा ही विशालकाय था उसका बजन करीब 280 किलोग्राम था|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें