डीजल बचाने के लिये हवा में घोल रहे जहर*
भोपाल,
मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर में नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा शहर के 180 ठिकानों पर शहर से निकलने वाले कचरे में आग लगाकर शहर की आब-ओ-हवा को प्रदूषित कर वातावरण में जहर घोलने संबंधी एक विस्तृत मीडिया रिर्पोट पर संज्ञान लिया है। मीडिया रिर्पोट के मुताबिक नगर निगम के कर्मचारी कचरा ढोने वाले वाहन का डीजल बचाने के लिए जहां-तहां कचरे के ढेर में आग लगा देते हैं, जबकि इन सफाईकर्मियों को कचरे में इकट्ठा कर तय स्थान (डपिंग यार्ड) तक पहुंचाना होता है। नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि निगम की सीमाक्षेत्र में कचरा जलाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यदि कोई कर्मचारी कहीं भी कचरा आदि जलाता है, तो लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। *मामले में आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें