ग्राम एवं नगर रक्षा समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला एसडीओपी मनोज मिश्रा के निर्देशन में रक्षा समिति की सक्रिय सदस्यों की बैठक संपन्न हुई
गंजबासौदा,
महाशिवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर देहात थाने में नगर रक्षा समिति की बैठक संपन्न गंजबासौदा देहात थाना परिसर में नगर रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक हुई थाना कोतवाली थाना देहात थाना नटेरन थाना कुरवाई थाना त्योंदा के सदस्य उपस्थित हुए बैठक में इनचार्ज थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रक्षा समिति के प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे रक्षा समिति में उदयपुर की तैयारी हेतु प्रशिक्षण दिए गए दिशा निर्देश दिए गए रक्षा समिति के सदस्य 17.02.2023 को शाम 4:00 बजे उदयपुर के लिए रवाना होंगे जिसमें 100 सदस्य ड्यूटी करेंगे । बैठक में रामसेवक भावसार मुकेश विश्वकर्मा विनोद रघुवंशी राजेश कुशवाहा दीपक जोशी हरनाम सिंह मनोज श्रीवास हरप्रसाद लखपत डोली भारती नारायणी ममता विवेक माथुर नेतराम जितेंद्र राजकुमार मीरा रश्मि रानी आदि सदस्य उपस्थित हुए थाने के प्रभारी हरप्रसाद जोशी उदयपुर प्रभारी विनोद रघुवंशी महिला थाना प्रभारी भारती दांगी उदयपुर महिला प्रभारी नारायणी कुशवाहा को बनाया गया सूचना राजेश कुशवाहा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें