विकास यात्राओं में जनता के पैसे के दुरुपयोग की भरपाई के लिए
प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली -
बर्बरतापूर्ण तरीके से महिलाओं को भयभीत और आतंकित कर अवैध वसूली व बिजली काटने के लगाए संगीन आरोप
सागर/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्राओं के नाम पर जनता के पैसे के दुरुपयोग की भरपाई बिजली विभाग के द्वारा जनता से अवैध वसूली के रूप में कर रहे हैं। इस वसूली के लिए बिजली कंपनी के कर्मचारी मनमानी पर उतारू हो कर घरेलू महिलाओं को बर्बरतापूर्ण तरीके से भयभीत और आतंकित कर अवैध वसूली व बिजली काटने का काम कर रहे हैं।
यह आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने प्रदेश की भाजपा सरकार और पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों पर लगाए हैं। उन्होंने अपने आरोप में कहा है कि बिजली कंपनी द्वारा मोबाइल पर बिजली बिल की व्यवस्था शुरू कर जानबूझकर अंतिम तिथि के बाद बिल भेजे जा रहे है। ताकि उपभोक्ताओं से मूल राशि के साथ-साथ पेनाल्टी के रूप में भी बड़ी राशि की अवैध वसूलकर आम जनता की जेब काटी जा सके।
इसके अलावा बिजली कंपनी द्वारा कनेक्शन चेकिंग के नाम पर अपने स्तर पर लोड को बढ़ाकर उनसे जबरिया वसूली की जा रही है। इस अतिरिक्त वसूली से राहत के नाम पर संबंधित फील्ड अधिकारियों के इशारों पर उनके नीचे काम करने वाला बिजली कर्मचारियों का रैकेट उपभोक्ताओं को गुमराह कर उनसे कमीशन और दलाली की वसूली कर रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आरोप लगाया है कि बकाया राशि की वसूली की आड़ में जहां छोटे और मध्यम वर्ग के घरेलू उपभोक्ताओं को अंतिम तिथि के बाद बिल मिलने या किसी अन्य कारण से भुगतान नहीं कर पाने पर सीधे ही कनेक्शन काटने का दंड दिया जा रहा है। वही बड़े बकायेदारों की चरण चाटुकारिता तथा कमीशन लेकर उन्हें भुगतान करने से छूट दी जा रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि विकास यात्रा के खर्च की भरपाई लिए बिजली उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करना बंद किया जाए तथा अंतिम तिथि के बाद मनमाने ढंग से बिजली बिल भेजने, कनेक्शन चेकिंग के नाम पर जबरन लोड बढ़ाने तथा छोटे व मध्यम बिजली उपभोक्ताओं की छोटी मोटी राशि बकाया होने पर उनके कनेक्शन काटने की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही पर रोक लगाई जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा जन आंदोलन कर बिजली विभाग और सरकार की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें