गंजबासौदा
नये बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक के आसपास दो गुटों में रात 11 बजे लगभग खूनी संघर्ष हुआ जिसमें दो गुटो मे जमकर मारापीटी हुई लड़ाई हुई चाकूबाजी की गई जिसमें एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल विदिशा रेफर। रात 11:30 बजे का मामला सिटी थाने का मामला बताया जा रहा है विश्व सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जो जानकारी मिली है उसमें फरियादी अमित यादव मृतक प्रशांत यादव निवासी पवई एक अन्य को विदिशारेफर किया गया है चाकू से धारदार हथियार से की गई हत्या शुरुआत पुरानी रंजिस बताया जा रहा है घटना और गाली गलौज से शुरू हुई ओर हत्या मे बदल गई जानकारी मिलने तक पुलिस जांच में जुटी अभी तक कोई ग्रपतारी नहीं हुई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें