एलआईसी में लगी जनता की पसीने की कमाई *जनता के पैसों की सुरक्षा के लिये कांग्रेस का एल.आई.सी.कार्यालय पर प्रदर्शन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

एलआईसी में लगी जनता की पसीने की कमाई *जनता के पैसों की सुरक्षा के लिये कांग्रेस का एल.आई.सी.कार्यालय पर प्रदर्शन

*एलआईसी में लगी जनता की पसीने की कमाई
 *जनता के पैसों की सुरक्षा के लिये कांग्रेस का एल.आई.सी.कार्यालय  पर प्रदर्शन 
विदिशा/गंजबासौदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  राष्ट्रव्यापी विरोध के तहत सोमवार को   एल.आई.सी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने देश के उद्योगपति गौतम अडाणी की सम्पत्तियों और उनके व्यवसाय की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही केंद्र सरकार से कहा है कि वह बैंक और एलआईसी में जमा आम नागरिकों के पैसों की हर हाल में सुरक्षा करे।
अडाणी समूह के शेयर लगातार गिरने से बैंकों और एलआईसी में किए गए निवेश और ऋण खतरे में पड़ गए है। इस रकम में ज्यादातर आम नागरिकों की गाढ़ी कमाई और बचत की जमा पूंजी है, जिसपर खतरा मंडरा रहा है। इस मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार और अडाणी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पूर्व विधायक  निशंक जैन जैन के नेत्रत्रव में  कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्तीय संसाधनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से कहा है कि वह अडाणी समूह द्वारा गलत जानकारी के आधार पर खड़ी की गईं कम्पनियों की विस्तार से जांच कराए। इसके अलावा एलआईसी जैसे केंद्रीय संस्थान में जमा लोगों की बचत पूंजी की सुरक्षा सुनिश्चित करे। ताकि देशभर के नागरिकों में व्याप्त भय को दूर किया जा सके। कांग्रेस ने इस विरोध-प्रदर्शन के जरिए केंद्र की मोदी सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया और आरोप लगाया कि अडाणी समूह को ऋण देने और एलआईसी के जरिए निवेश कराने जैसे मामलों में ढील बरती गई हे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज