राजधानी में नामदेव समाज की वार्षिक संगौषठी का आयोजन गांधी भवन में संपन्न पूरे म.प्र. से पहुंचे समाज के लोग - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

राजधानी में नामदेव समाज की वार्षिक संगौषठी का आयोजन गांधी भवन में संपन्न पूरे म.प्र. से पहुंचे समाज के लोग

भोपाल,
 संत नामदेव जी महाराज के सानिध्य में नामदेव समाज के युवाओं की एक पहलपर राजधानी भोपाल के गांधी भवन में समाज की वार्षिक गौषठी का आयोजन युवाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में पूरे म.प्र. से आये जिले एवं तहसीलों से आये समाज के युवा एवं वरिष्ठ बुद्धि जीवियों द्वारा विचार रखे गये 
संगौषठी का आयोजन  युवाओ का संगम विचारो का आदान प्रदान आयोजन था समाज को एक सूत्र में पिरोने का एक मंच पर लाने का  प्रयास राजधानी के युवाओं का रहा सबने  सामाजिक हित में अपने अपने  विचार रखे एक समाज एक संगठन के लिए अधिकतर समाजसेवकों के विचार सामने आये       सबसे बड़ा मुद्दा पूरे देश मे 7 करोड़ के लगभग नामदेव दर्जी समाज की आबादी होने के बाद भी शासन की योजनाओं से बंचित क्यों म.प्र. मे 35 लाख के लगभग समाज की आबादी होने के बाद भी सरकार ने पंचायत के लायक भी नहीं समझा क्यों आखिर क्यों पिछड़ रहा समाज    कार्यक्रम में वरिष्ठजन राजेंद्र जी नामदेव गाडरवारा,अबधनारायण नामदेव अरूण नामदेव, शयाम जी नामदेव बंडा ,रामेश्वर नामदेव सागर ,राकेश नामदेव खुर ई ,हेमंत नामदेव सागर,तरूण,चूनामणी,संजय मंडवाल जी , भोपाल, ऊषा नामदेव भोपाल, ज्योति नामदेव भोपाल,दुर्गा नामदेव,भोपाल, ऐडवोकेट सरोजवाला नामदेव, रेखा नामदेव,  महेंद्र नामदेव विदिशानरेंद्र नामदेव ,ब्रजेश सिलालपुरििया  ,राजेश नााादेव,चंदेरी ममएवं समस्त नामदेव समाज के युवा एवं वरिष्ठ उपस्थित रहे 
 कार्यक्रम में 15 विंदुओं पर सामाजिक रूप से कार्य करने पर विचार किया गया कार्यक्रम आयोजित समिति वि्वेक नामदेव द्वारा 15 विंदुओं पर सामाजिक मंच पर बुध्दि जीवी समाजसेवीओं से निर्णय लेने का आहवान किया कार्यक्रम संचालन एवं आयोजन समिति मे विवेक नामदेव, रामभरोसे जी नामदेव, दीपक नामदेव जी लालघाटी ,महेंद्र नामदेव, ब्रजेश नामदेव,की भूमिका सराहनीय रही कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम मे आये सभी का स्वागत समिती द्वारा किया गया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज