बीएसएसएस ने किया दैनिक नित्य नमन टाइम्स के साथ एमओयू साइन
भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइनसेस ने दैनिक नित्य नमन टाइम्स के साथ एमओयू साइन किया है जिसमें दैनिक नित्य नमन टाइम्स की तरफ से नितिन कुमार गुप्ता ने और बीएसएसएस की तरफ से कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर जॉन पीजे ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में साझा कार्य किया जाएगा।
कॉलेज की पीआरओ मंजु मेहता कॉलेज ने बताया कि जर्नलिस्म एवं मास कम्युनिकेशन (एन एस क्यू एफ़) पाठ्यक्रम के सर्टिफिकेट कोर्स एवं डिप्लोमा कोर्स में अनेक छात्र शिक्षा ले रहे हैं जिसमे प्रिंट मीडिया की इन्टरन्शिप के लिए कॉलेज के युवा छात्र नित्य नमन टाइम्स में इंटर्न शिप के साथ ही प्रिंट मीडिया तथा डिजिटल मीडिया की विस्तार से जानकारी ले सकेंगे। समाचार बनाना, एडिटिंग, रिपोर्टिंग के अलावा पत्रकारिता के विविध आयामों के छात्र समझ सकेंगे। नित्य नमन टाइम्स में सहयोगी कमलेश खातरकर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें