ऐंन मौक़े पर राजनीति की भेंट चढ़ा सीएम राइजिंग स्कूल का सृजन कार्यक्रम छात्रों ने की नारेबाजी किया चक्का जाम छात्र हुये निराश .,पालको में रोश - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

ऐंन मौक़े पर राजनीति की भेंट चढ़ा सीएम राइजिंग स्कूल का सृजन कार्यक्रम छात्रों ने की नारेबाजी किया चक्का जाम छात्र हुये निराश .,पालको में रोश

*ऐंन मौक़े पर राजनीति की भेंट चढ़ा सीएम राइजिंग स्कूल का  मुख्यमंत्री सृजन कार्यक्रम छात्रों ने की नारेबाजी*


गंजबासोदा ,
म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी एक तरफ विकास यात्राएं निकाल रहे है वहीं जनता विकास की पोल खोल रही है कहीं विरोध हो रहा है तो कहीं कार्यकर्ताओं का रोश  आगामी चुनाब के मद्देनजर युवाओ को साधते हुए विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से उन्हें जोड़ने का कार्य कर रही है, वही स्थानीय नेता युवाओ को नाराज करते हुए सरकार और स्वयं के मुर्दबाद के नारे लगवा कर सरकार की छवि को धूमिल करते नजर आ रहे है। वहीं छात्रों एवं पालको में रोश ब्यात है 
 राजेंद्रनगर स्थित सीएम राइज स्कूल में स्रजन कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन कार्यक्रम राजनीतिक  राजनीति की भेंट चढ़ गया। जिसके चलते कार्यक्रम को एनकेंन वक्त पर रद्द कर दिया गया। जिससे स्कूली छात्र/छात्राओं में काफी रोष व्याप्त है। क्योकि छात्र कई दिनों से इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कर रहे थे। लेकिन सारी तैयारियों के बाद ऐन मौके पर कार्यक्रम को प्राचार्य ने रद्द कर दिया जिससे गुस्साए छात्र/छात्राओं ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय नेताओं के खिलाफ मुर्दबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। इस सम्बंध में प्रचार्य से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन बंद था 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज