आम आदमी पार्टी आप" का राष्ट्रीयव्यापी धरना प्रदर्शन।*
*आप नेता पंकज सिंहः महापौर रानी अग्रवाल भगवत सिंह राजपूत मनिक्षा सिंह तोमर सहित रीना सक्सेना शैली राणावत व आप कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी हुई
।भोपाल,
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के नेताओ ने राजधानी भोपाल में किया प्रधानमंत्री मोदी" व अडानी" के खिलाफ धरना प्रदर्शन।
आप" पार्टी ने अडानी समूह के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों को देश का सबसे बड़ा महाघोटाला बताया है,
आम आदमी पार्टी ने इस मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति से) सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसी के साथ अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है।
आप नेता पंकज सिंह ने कहा कि अडानी का घोटाला पकड़ा गया है। हिंडनबर्ग ने तो अमरीका, जापान आदि देशों की कंपनियों का घोटाला उजागर किया। उन देशों के उद्योगपतियों ने ये नहीं कहा की ये उनके देश पर हमला है।
अगर ये देश पर हमला है तो देश के प्रधानमंत्री मोदी को ज़रूर बोलना चाहिए लेकिन वो खामोश बैठे हैं।
पंकज सिंह कहना है की पिछले कुछ दिनों मे देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया। जो उन्होंने बचत कर निवेश किया था।
पंकज सिंह ने कहा अडानी कोई भरत नहीं है और नाही भारत देश कोई अदानी है, लेकिन देश का दुर्भाग्य है की प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अडानी से अपनी दोस्ती निभा रहे है, और देश वासियों के साथ विश्वाश घात किया जा रहा है, जनता का ये पैसा अदानी की कंपनी में एस बी आई, पंजाब नेशनल बैंक और एल आई सी के माध्यम से निवेश किया गया था लेकिन पैसा डूबने के बाद अब मोदी जी खामोश है
आगे सिंह ने कहा की मोदी जी ने देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतम अदानी को दे दिए है जिसमे रेलवे एयरवेज कोयला बिजली पानी सड़क स्टील तेल सीमेंट गैस इत्यादि शामिल है,
राष्ट्र्यवाद की आड़ में मोदी अडानी अपना भ्रस्ताचार छुपा नहीं सकते अडानी दुनिया के दुसरे नंबर के अमीर बन्ने के बाद वो भरता के 15 टैक्स देने वालो की सुंची में नही है
आखिर किसकी मेहरबानी से?
इस महा घोटाले पार्टी नेताओ ने मांग करी की तत्काल जॉइंट पर्लेमेंट कमिटी का गठन कर इसकी निष्पक्ष जाच की जाये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें