- सपा करेगी विधानसभा का घेर
भोपाल,
सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है बजट सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी ने विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है । सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 2 मार्च को समाजवादी पार्टी के तमाम नेता और पदाधिकारी प्रदेशभर से आकर प्रदेश मुख्यालय पर इकट्ठा होंगे और यहां से विधानसभा घेराव के लिए कुच करेंगे । सपा नेताओं ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी किसानों की समस्याएं महिला अत्याचार को लेकर उनके द्वारा विधानसभा घेराव कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया जाएगा ।
रामायण पटेल , प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन , प्रदेश प्रवक्ता सपा
समाजवादी पार्टी करेगी विधानसभा का घेराव
2 मार्च को करेंगे विधानसभा घेराव
बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें