24 घंटे बाद भारी मसक्कत के बाद जीवन की जंग से हारा मासूम लोकेश क्या बोरवेल मालिक के खिलाफ कार्यवाही कर पायेगा प्रशासन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 मार्च 2023

24 घंटे बाद भारी मसक्कत के बाद जीवन की जंग से हारा मासूम लोकेश क्या बोरवेल मालिक के खिलाफ कार्यवाही कर पायेगा प्रशासन



विदिशा 24 घंटें बाद भारी मसक्कत के बाद आखिर जिंदगी से हार गया मासूम प्रसासनिक रुप से लगातार बचचे को बचाने का प्रयास  किया गया लेकिन निरासा हांथ लगी लेकिन सबाल उठ खड़े हुये आखिर कलेक्टर के आदेश को पालन क्यों नहीं कराया जाता खुले बोरबेल का जिम्मेदार कौन प्रसाशन क्यों ढील देता है क्यों कार्यवाही नहीं होती जिससे ऐसी दुर्घटना को रोका जा सके 
,15 फरवरी,2023/विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेरि पठार गांव में मंगलवार को कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार को रेस्क्यू के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है।
लगभग 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ, एस डी आर एफ के अलावा पुलिस होमगार्ड,राजस्व,स्वास्थ्य आदि विभागों के अमले ने भरपूर कार्य किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।जागरूक नागरिकों ने मौत के जिम्मेदार अधिकारियों एवं बोरबेल खुला छोडऩे वाले मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है 
 *परिवार को 4 लाख की सहायता*
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज