नगर की स्वच्छता में सफाई कर्मियों का विशेष योगदान: नपाध्यक्ष
मानस भवन में लगाई स्वच्छता की पाठशाला
गंजबासौदा,
जिस तरह शरीर में रीढ़ की हड्डियों का विशेष महत्व रहता है, उसी तरह नगर की स्वच्छता में सफाई कर्मी कर्मियों का विशेष योगदान देता है। सफाईकर्मी दिन रात मेहनत करके नगर की स्वच्छता में चार चांद लगाने में जुटे हुए हैं। आज हम उनका सम्मान करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते।
उक्त बात मानस भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन भी सफाई कर्मियों के खेत में काम करता है जल्द ही नाली और गड्ढों को साफ करने के लिए मशीन भी उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी कांति भाई शाह ने कहा कि पहले की अपेक्षा इस परिषद मैं नगर में कई विकास कार्य हो रहे हैं। साथ ही सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सफाई मित्र और नगर के लोगों में भी आपसी अनुशासन होना बहुत जरूरी है। हम सब अपनी जिम्मेदारियों को समझाएंगे तो विकास निश्चित ही दिखाई देगा।
नपा परिषद में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कहा कि आज हमारे सफाई कर्मी संसाधन स्टाफ की कमी के बावजूद भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते हम जिले की स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन पर हैं। धीरे-धीरे हम स्वच्छता की दिशा में नित नए कार्य करके प्रदेश में अपना स्थान दर्ज कराएंगे। उन्होंने सभी सफाई कामगार माता बहनों से अपने अपने बच्चों को खूब शिक्षा देने का आह्वान किया।
स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम में मौजूद नगरपलिका उपाध्यक्ष संदीप दांगी ने कहा कि हम सुबह सो कर भी नहीं उठ पाते और सड़कों और चौराहों की सफाई करके सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों से गंदगी न फैलाने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
सफाई कर्मी, सहयोगियों का किया सम्मान
इस अवसर पर पूर्व में चलाए गए स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों का पुष्पमाला, शॉल श्रीफल, प्रमाण पत्र और सफाई किट देकर सम्मान किया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले डॉल्फिन स्कूल, आईपीएस स्कूल, भारत माता कॉन्वेंट स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सेंट एसआरएस स्कूल के अलावा स्व सहायता समूह, व्यापार महासंघ आदि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी सफाई कर्मचारियों का सर्वोदय हॉस्पिटल के सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। इस मौके पर लघु नाटिका के माध्यम से भी सफाई कर्मियों को मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद ज्योति पिंकू शर्मा, नारायण सोनी, नीलू चौबे, संजय भावसार, धर्मेंद्र कुशवाह, शिवम रघुवंशी
स्वच्छता अधिकारी आरके नेमा सहज तेंगुरिया के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जैन ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें