भोपाल,/विदिशा
*बारिश से फसलों को हुआ भारी नुकसान, आम आदमी पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंहःपर्टी के वरिष्ठ नेता भगवत सिंह राजपूत के साथ पहुचे किसानों के बीच विदिशा जिले के कई गाँव के किसान भाइयों से की मुलाकात सिंह ने सरकार से ‘नुकसान का सर्वे पूरी ईमानदारी से कर अविलंब मुवाबजा देने की माँग की।*
बता दें कि एक दिन पहले यानि सोमवार को हुई बेमौसम बरसात से राज्य के आधा दर्जन से अधिक जिलों में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसानों की फसलें खेतों में ही आड़ी हो गई है. ऐसे में प्रदेश के विदिशा, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल सहित अनेक जिलों में हवा आंधी, बारिश और ओलों ने नुकसान पहुंचाया है.
प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पंकज सिंह कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे शमशाबाद, पंकज सिंह ने कहा किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद होगयी है गेंहू, चना, सरसो की फसल को भारी नुकसान पहुँचा है, सिंह ने शिवराज सरकार से माँग की है कि पहले ही भारी ठंड की वजह से किसान भाइयों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था और बेमौसम ओलावृष्टि व भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है सरकार तत्काल पूरी ईमानदारी फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें