रतलाम में अश्लील प्रदर्शन के विरोध में कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे रतलाम विधायक कश्यप एवं महापौर पटेल का पुतला दहन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 मार्च 2023

रतलाम में अश्लील प्रदर्शन के विरोध में कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे रतलाम विधायक कश्यप एवं महापौर पटेल का पुतला दहन

 गंजबासौदा,
कांग्रेस कमेटी  के नेतृत्व में पवन पुत्र हनुमान जी प्रतिमा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा जो अश्लील प्रदर्शन किया गया उसके विरोध में आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे रतलाम विधायक कश्यप एवं महापौर पटेल का पुतला दहन मा कर्मा देवी चौराहा पर करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किये गए इस अशोभनीय कृत्य की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु हनुमान जी महाराज के मंदिर में रामनाम जाप कर सद्बुद्धि हेतु प्रार्थना की 
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मयंक तेंगुरिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा खिलान सिंह रघुवंशी बीडी शर्मा अमित मेहता बंटी राजकुमार सेन विष्णुप्रसाद शर्मा रवि यादव बब्लेश कुशवाह  अंकित मीना विकास सेन पलाश जैन (युवा नेता) ऋषि जैन नमन दुबे अभिषेक दीक्षित आकाश राजपूत हर्ष शर्मा रवि रघुवंशी नीरज प्रजापति विपिन शर्मा देवेन्द्र सोनी नेतराम अहिरवार आदिउपस्थित रहे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज