विदिशा, सड़क हादसा--
विदिशा सांची मार्ग पर करीलाधाम अशोकनगर जा रही ट्रॉली से बस ने मारी टक्कर--
सभी यात्री रायसेन जिले के-
यात्रियों भरी बस ने मारी ट्रेक्टर ट्रॉली को टक्कर सभी यात्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती--
सभी यात्रियों का हो रहा इलाज 20 ज्यादा लोग घायल--
ट्राली में बैठे यात्रियों को आयी गंभीर चोटें--
एक की हुई मौत--
आज सुबह सांची विदिशा मार्ग पर करीला धाम जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में बस ने टक्कर मार दी जिसमें लगभग 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई , बताया जा रहा है कि ट्रॉली में बस ने खड़ी ट्रॉली में टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ है, सभी घायल यात्रियों का विदिशा मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें