*गायत्री प्रज्ञापीठ पर होली मिलन समारोह रविवार को*
गंजबासौदा/ अखिल विश्व गायत्री परिवार तहसील समन्वयक रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि बरेठ रोड स्थित *गायत्री प्रज्ञापीठ पर रविवार को रंगपंचमी के अवसर सुवह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होली मिलन समारोह आयोजित कर फूलों व गुलाल की होली खेली जाएगी।* भगवान श्रीकृष्ण राधा के वेशभूषा में नन्हे बच्चों द्वारा बृन्दावन की होली खेली जाएगी। प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णकांत एन्ड मंडली द्वारा भजन गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। उसके बाद प्रसादी वितरित होगी।
*प्रज्ञापीठ मुख्यट्रस्टी एडवोकेट श्यामसुंदर माथुर, उपमुख्य ट्रस्टी जयराम अहिरवार परिव्राजक बसंत पांडे* सहित सभी ट्रस्टियों से समस्त गायत्री परिजनों से होली मिलन समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें