इंदौर
म.प्र. का करोडपति खनिज अधिकारी लोकायुक्त की चपेट में आने के बाद हड़कंप मच गया जांच जारी है
आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण
श्री मोहन सिंह खतेड़िया, तत्कालीन जिला खनिज अधिकारी , जिला धार (वर्तमान में ज़िला देवास में पदस्थ) के विरुद्ध थाना लोकायुक्त भोपाल में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज होने के बाद इंदौर तुलसी नगर स्थित घर में सर्च कार्यवाही ।वेतन से लगभग तीन गुना ज़्यादा प्रॉपर्टी होने की संभावना । सर्च में मकानों के अलावा ज़मीन , व्यावसायिक प्लॉट , बेटे के नाम पर गिट्टी कंक्रीट रेडी मिक्स क्रशर प्लांट होने की जानकारी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें