नवागत पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया
विदिशा,
नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विदिशा का पदभार ग्रहण किया है।
नवागत पुलिस अधीक्षक आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला से औपचारिक रूप से पुलिस अधीक्षक विदिशा का कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ, थाना प्रभारी कोतवाली रक्षित निरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ के द्वारा स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मीडियाबंधुओं से संवाद करते हुए यह संदेश दिया कि प्रत्येक जिले की अपनी चुनौतियां, अपनी प्राथमिकताएं होती हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए रणनीति तैयार कर कार्यों का संपादन किया जाएगा। महिला अपराध की रोकथाम, साइबर क्राइम, जनभागीदारी से अपराध की रोकथाम, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं अन्य चुनौतियां को ध्यानगत रखते हुए ही विदिशा जिले में कार्य किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें