विदिशा जिले में आसमानी ओलों का कहर खड़ी फसलों को नुकसान किसान चिंतित मटर के दाने बराबर गिरे ओले . - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 मार्च 2023

विदिशा जिले में आसमानी ओलों का कहर खड़ी फसलों को नुकसान किसान चिंतित मटर के दाने बराबर गिरे ओले .

 विदिशा जिले की तहसीलों मे अचानक हुए मौसम परिवर्तन से फसलों के नुकसान की खबर आ रही है प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील शमशाबाद में निम्न ग्राम में हल्की ओलावृष्टि
सांगुल
भरनाखेड़ा
हींगली
रामपुराजागीर
मनिया बरखेड़ा
हीरापुर
बीलखेड़ी
लखार
 विदिशा जिले में अचानक हुई वर्षा व ओलावृष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है।
सिरोंज अन्य क्षेत्र के ग्राम अकोदिया देहरी चंदा ढाना बनिया ढाना उम्ररखेडी धारू खंडी कांकरखेड़ी शामिल है।
 *लटेरी* में महावन और देहरीपामा ग्राम
कुरवाई तहसील क्षेत्र में  कंकरूआ नंदवासा
l: *शमशाबाद* तहसील क्षेत्र में
महू बंजारा चक में ओले गिरने की सूचना प्राप्त हुई है सभी हल्का पटवारी अपने-अपने हलकों में बारिश की स्थिति की जानकारी  मांगी जा रही है 
महू बंजारा चक main olavrishti Hui hai बारिश भी हो रही है
तहसील शमशाबाद में निम्न ग्रामों में हल्की मटर से बड़े आकार में ओलावृष्टि हुई, ओलावृष्टि लगभग 2..3 मिनट हुई है प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फसल क्षति की सूचना नहीं है नेत्रांकन के उपरांत क्षति के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की जा सकेगी| सादर सूचनार्थ 🙏
1 सांगुल
2 भरनाखेड़ा
3 हींगली
4 रामपुराजागीर
5 मनिया बरखेड़ा
6 हीरापुर
7 पैगियाई 
8 बीलखेड़ी
9 डलापाटई 
10 लखार
11 रतबा
12 बरुआखार
मे भी नुकसान की खबर है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज