विदिशा के लटेरी में बच्चा बोरवेल गड्ढे में गिरा . बच्चे की उम्र 8 से 10 साल बताई जा रही....प्रशासन मौके पर - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 मार्च 2023

विदिशा के लटेरी में बच्चा बोरवेल गड्ढे में गिरा . बच्चे की उम्र 8 से 10 साल बताई जा रही....प्रशासन मौके पर

विदिशा...

विदिशा के लटेरी में एक बच्चा बोरवेल गड्ढे में गिरा . बच्चे की उम्र 8 से 10 साल बताई जा रही....प्रशासन मौके पर 
विदिशा/लटेरी ,
आनंदपुर के पास खेर खेड़ी पठार गांव का मामला...नाईट विजन कैमरे से बच्चे की हलचल पर निगरानी जारी 
 oxygen supply शुरू की गई
बच्चे का नाम - लोकेश अहिरवार उम्र 7 वर्ष 
पिता - दिनेश अहिरवार
ग्राम खेरखेड़ी पठार
लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेड़ी गांव के बोरवेल में गिरे सात साल के लोकेश पुत्र दिनेश ग्राम बंदीपुर के रेस्क्यू हेतू भोपाल से एनडीआरएफ का दल रवाना हो चुका है वहीं घटनास्थल पर जेसीबी मशीन पहुंच गई हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ रस्सा आदि के प्रबंध किए गए हैं।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आज दिन में ग्यारह - साढ़े ग्यारह बजे लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेड़ी गांव के बोरवेल में  सात साल का लोकेश पुत्र दिनेश ग्राम बंदीपुर के गिरने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू हेतु  घटनास्थल पर बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों  प्रबंध कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने भोपाल की एनडीआरएफ टीम से संपर्क किया। दल रवाना घटना स्थल के लिए रवाना हुई हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज