बे मौसम पानी से खराब हुई फंसलो को क्षतिपूर्ति देने कांग्रेस ने सोंपा ज्ञापन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 18 मार्च 2023

बे मौसम पानी से खराब हुई फंसलो को क्षतिपूर्ति देने कांग्रेस ने सोंपा ज्ञापन

विदिशा,
गंजबासौदा  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन ने नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी गंज बासौदा ककरावदा ब्लाक कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस कमेटी गंज बासौदा के समस्त कार्यकर्ताओं सहित मुख्यमंत्री के नाम गंज बासौदा़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा विगत दिनों मे हुई ओलावृष्टि वर्षा एवं तेज हवाओं आंधी से गेंहू मसूर चना बटरी तेवड़ा आदि फसलों को हुई सरसों की फसल के टूटने एवं पकी फसल पर पानी लगने से फली चटक कर दाना बिखर गया को संपूर्ण नुकसान पहुंचा है का सर्वे कराया जाकर बीमा एंव मुआवजा दिया जाये तेज हवाओं आंधी से खेत में खडी गेंहूं की फसल आडी होकर नरवाई से टूट गई है अव वह दोवारा खडी नही होगी वल्कि दाना भी अधपका रहकर झिरी रह जायेगा को नुकसान पहुंचा है खाद बीज एवं कीट नाशक आदि के मूल्य की बृद्वि होने के कारण किसानों के गेहू की उपज का समर्थन 2100 रू प्रति क्विंटल से बढाकर मूल्य 3000 रू. प्रति क्विंटल की मांग रखी क्षेत्र के समस्त सहकारी संस्थाओं एवं बैंकों के ऋण की वसूली क्षेत्र के सभी किसानों से तीन किस्तों में ली जावे विघुत वितरण कंपनी के द्वारा बिधुत उपभोक्ताओं को बेतहाशा बिल देकर लूट की जा रही है। एवरेज मीटर से फोटो खींच रीडिंग करने बिलों के नाम पर मनमर्जी के बिल थोपे जाकर जबरिया बसूली की जा रही है तत्काल बंद करा कर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के योजनानुसार 100 रुपये में 100 युनिट की दर से बिजली बिल की मांग की गई  सरकार द्वारा किसानों को फसल नष्ट पर मुआवजा हेतु जो मापदण्ड तय किये गये हैं मापदण्ड अधिक मुआवजा किसानों को दिया जावें क्योकि मौसम विभाग अनुसार पिछले दिनों हुई बारिश के तुलना में 20 मार्च तक वारिष के अधिक आसार हैं जों किसानों को मुआवजा दिया जा रहा हैं वह पर्याप्त नही चूकि पूर्व के सर्वे में फसलों का नुकसान कम कम आंका गया था जिसमें राजस्व विभाग द्वारा उदासीनता वरती गई हैं और अब शीघ्र पुनः सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा राशी दी जावें अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेंगा ।
उक्त जानकारी ककरावदा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष खिलान सिंह रघुवंशी  एवं ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश  दांगी ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज