नपा अध्यक्ष और पार्षदों ने गुलाल लगाकर रंगोत्सव की बधाइयां दीं, रंग पंचमी पर निकलेगा जुलूस
गंजबासौदा
नगर पालिका परिषद में मंगलवार के दिन होली पर्व के एक दिन पहले पार्षदों एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने गुलाल लगाकर रंगो के पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही समस्त नागरिकों से अपील भी की गई कि वे आगामी 12 मार्च को नपा द्वारा निकाले जाने वाले चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर नपा कर्मियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल का तिलक लगाया। नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, पार्षदगण ज्योति पिंकू शर्मा, नीलू दुबे, मूलचंद अहिरवार, नारायण सोनी, सरदार अहिरवार, शुभम रघुवंशी, योगेंद्र समैया पप्पू भैया, राजन सिंह तोमर अंटू भैया, नपा कर्मी मुन्ना महाराज सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने बताया कि 12 मार्च को नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में विशाल चल समारोह जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगा जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरेगा इस दौरान ढोल नगाड़ा की थाप पर और रंगों के पर्व की खुशियां मनाई जाएगी। नपा सीएमओ निशान्त सिंह ठाकुर सहित समस्त पार्षदों ने नागरिकों से युक्त जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें