गंजबासौदा नामदेव समाज द्वारा स्थानीय नामदेव धर्म शाला मेलाग्राउंड में रंगपंचमी महोत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम संत नामदेव जी को गुलाल बिधीवत शुरू हुआ कार्यक्रम में नगर के समाज बंधुओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी उक्त कार्यक्रम नामदेव समाज धर्मशाला मेला ग्राउंड में संपन्न हुआ रंगपंचमी उतसव मे बाकायदा समाज के वरिष्ठ रामसेवक नामदेव पीकलोन वालों को 10 मिनिट के लिए मूर्खधिराज की उपाधी से ,घौषित किया गया सभी ने अपने अपने विचार ब्यक्त कर एक दूसरे को गुलाल लगा शुभकामनाएं दी एवं आगामी कार्यक्रम संम्मान समारोह एवं मिलन समारोह जो की अप्रैल मे होना है पर विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ लखनलाल नामदेव, प्रकाश नामदेव, रामसेवक नामदेव, जीतेंद्र नामदेव, रामबाबू नामदेव, हरगोविंद नामदेव अलंकार, ओमप्रकाश नामदेव, नरेन्द्र नामदेव माटसाब, एवं नामदेव समाज के नामदेव ग्वालियर टेलर, हलकूराम नामदेव माटसाब, नरेंद्र नामदेव, जगदीश नामदेव, राजेश नामदेव, सीताराम नामदेव, दशरथ नामदेव, ब्रजेश नामदेव, महेंद्र नामदेव, सहित नामदेव बंधु उपस्थित रहे
गंजबासौदा,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें