विदिशा/ गंजबासौदा
जनपद सी.ओओ के खिलाफ लामबंद होते सरपंच शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी जनपद सी.ओ.पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हे कभी जी.आर आर एस का अटेचमेंट हो या सचिव का मामला विवादों मे ही रहा है पूर्व मे भी सी.ओ.द्वारा भ्रष्टाचार मे लिप्त सचिव को तीन तीन पंचायतों का प्रभार दे दिया शिकायत होने पर एक बापिस ले ली लेकिन सवाल यह गवन के आरोपी जांच वाले सचिवो को प्रभार क्यों दिया गया चर्चा मे है लेकिन लगातार उपेक्षा झेल रहे सरपंचों भी लामबंद हो गये कमीशन के फेर मे काम केसे हो विकास को अवरुद्ध करनेवाले सी.ओ.की शिकायत अब सरपंच मुख्यमंत्री से करने भोपाल जानेवाले है सूत्रों की माने तो कार्यवाही नहीं हुई तो भूख हड़ताल पर भी बैठ सकते हे सी.ओ.के खिलाफ सरपंच
जनपद पंचायत गंजबासौदा के सभी सरपंच की अर्जेंट बैठक जिसमें विगत दिनों ज्ञापन के संबंध में बैठक रखी गई है सूत्रों द्वारा जानकारी मिली गई है कि सीएम साहब के पास ज्ञापन देकर सभी सरपंच भूख हड़ताल के लिए भोपाल में जमे रहेंगे सभी का कहना यह है कि मामा आप के राज में तानाशाही नहीं चलेगी चाहे जो मजबूरी हो सीओ को यहां से हटाना जरूरी हो
गंजबासौदा में भ्रष्टाचार चरम पर है और सभी सरपंच संघ के सरपंच द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जनता का विश्वास हम खोने नहीं देंगे और अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम विधानसभा में इसका सबक सिखाएंगे
अगर ऐसी स्थिति बनी तो गंजबासौदा जनपद में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का क्या होगा एक बड़ा सवाल है अगर सरपंच हड़ताल पर चले गए तो गंज बासौदा विधानसभा का क्या होगा ,,,,, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गंजबासौदा जनपद मैं सरपंच नहीं पढ़े लिखे सरपंच,प्रतिनिधि चुनकर आए हैं जो भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते इसीलिए आज तक हमेशा एकजुट होकर काम कर रहे हैं चर्चा तो यहां तक भी है की जिले ककलेक्टर को भी वह अपना रिशतेदार बताते है ..?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें