कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष मुंगावली के कद्दावर भाजपा नेता राव यादवेंद्र सिंह यादव ने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
--
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह,
पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह हुये शामिल
कमलनाथ ने की पत्रकारांे से अनौपचारिक चर्चा
भोपाल,
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की उपस्थिति में मुंगावली के कद्दावर नेता राव यादवेंद्र सिंह यादव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक गोपाल सिंह डग्गी राजा सहित अनेक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में मंगावली से आये कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री कमलनाथ ने श्यदव को पार्टी सदस्यता फार्म भरवाकर और पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करायी। आज बड़ी खुशी का दिन है कि राव यादवेंद्र सिंह यादव जिनके पिताजी श्री देशराज यादव मुंगावली से तीन बार विधायक रहे यह आज कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं यादवेंद्र जी स्वयं जिला पंचायत के सदस्य रहे हैं जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं, इन्होंने बिना किसी दबाव के बिना किसी प्रलोभन के अपने मन से तय किया है कि मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हमें कांग्रेस के साथ जुड़ना है।
श्री नाथ ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं शिवराज सिंह जी को घोषणाओं का नशा सवार हो जाता है, वे सोचते हैं कि अपनी घोषणाओं से और तरह-तरह के प्रलोभन देकर मध्यप्रदेश की सरल स्वभावी जनता को गुमराह कर पाएंगे। आज मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी अपने 18 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रहे। यही कारण है कि 160 से ज्यादा जगहों पर इनके द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा का विरोध हुआ, वे छिंदवाड़ा आकर कहते हैं कि मैं कमलनाथ की राजनीति और कमलनाथ के भविष्य का अंत कर दूंगा, गाड़ दूंगा, लेकिन मैं ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहता, मैं तो कहता हूं हां मैं भी गाड़ूंगा, मैं प्रदेश की बेरोजगारी को गाड़ूंगा, मैं महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को गाड़ूंगा, प्रदेश में होने वाले भ्रष्टाचार को गाड़ूंगा।
श्री नाथ ने कहा कि शिवराज जी को आज बहने याद आ रही है, मैं केंद्र के एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर कह रहा हूं कि पहले यह किसान पुत्र बनते थे तो प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या हुई, फिर यह मामा बनते थे तो प्रदेश की मासूम बच्चियों के साथ, आदिवासियों के साथ शोषण हुआ। मुझे तो इन नौजवानों के भविष्य की चिंता है, इनका भविष्य सुरक्षित रहें, यदि इन नौजवानों का भविष्य अंधकार मंे होगा तो प्रदेश का भविष्य कैसे अच्छा रहेगा।
श्री नाथ ने कहा कि मैंने नरसिंहपुर में घोषणा की थी कि हम माताओं बहनों को 1500 रुपए महीना देंगे, गैस सिलेंडर 500 में देने की बात भी हमने की है। इसमें कोई शक नहीं है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, भारतीय जनता पार्टी में यह देखकर बौखलाहट है।
श्री नाथ ने कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि मध्य प्रदेश की जनता मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेगी और सच्चाई का साथ देगी। पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी जी छिंदवाड़ा आए थे और नतीजा यह हुआ कि जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। छिंदवाड़ा का चुनाव जनता बनाम बीजेपी का चुनाव है। छिंदवाड़ा की जनता ने 44 साल मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है चाहे कोई आए या कोई भी जाए यह प्यार और विश्वास कायम रहेगा। हम जो भी घोषणा कर रहे हैं उसका मूल्यांकन हमने पहले से ही करके रखा हुआ है यह भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र नहीं जिसकी घोषणाएं पूरी ना हो, भाजपा तो कहती थी कि किसानों का कर्जा भी माफ नहीं होगा परंतु हमने प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ करके दिखाया।
श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। आप पूछिएगा मंदसौर और नीमच के लोगों से हमारी सरकार में जब अतिवृष्टि हुई थी तो किस प्रकार हमने जल्द से जल्द मुआवजा दिया था। आज सिर्फ ओलावृष्टि की बात नहीं है ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान बारिश एवं अतिवृष्टि से हुआ है जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दे सरकार। शिवराज जी का आधे से ज्यादा समय तो कमलनाथ की आलोचना में चला जाता है, आलोचना करके सरकार नहीं चलती है। वहीं भाजपा अपने 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजन कर रही है, शायद यह आयोजन इसलिए है कि किस प्रकार से खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई थी।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया, पंडितों ने किया स्वस्ति वाचन। पीसीसी चीफ कमलनाथ को टीका लगाकर हिन्दू नव वर्ष बधाई की दी, टीका लगाकर और भगवा अंग वस्त्र पहनाकर किया गया सम्मान।
राव यादवेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि कमलनाथ जी और कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारों ने मुझे प्रेरणा दी और मेरे हजारों समर्थन कमलनाथ जी के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। यही नहीं मंगावली ही नहीं अशोकनगर की तीनों सीटंे कांग्रेस को जिताकर देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हजारांे की संख्या में समर्थक यहां आये हैं, वे स्वयं ही यहां आये हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें