अखंड ज्योति पाठक व गायत्री परिवार सम्मेलन 11 को गंजबासौदा में - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

अखंड ज्योति पाठक व गायत्री परिवार सम्मेलन 11 को गंजबासौदा में

अखंड ज्योति पाठक व गायत्री परिवार सम्मेलन 11 को

*गंजबासौदा/ 
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री प्रज्ञापीठ पर 11 अप्रेल मंगलबार को 11 बजे से अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना पाठक व गायत्री परिवार सम्मेलन आयोजित   जाएगा। गायत्री परिवार तहसील समन्वयक  रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम मे भोपाल उपजोन प्रभारी रामचन्द्र् गायकवाड, प्रांतीय प्रशिक्षण समन्वयक रमेश अभिलाषी, गायत्री परिवार ज़िला समन्वयक मुकेश तिवारी, मुख्य ट्रस्टी एडवोकेट श्यामसुन्दर माथुर, युवा प्रकोष्ठ ज़िला समन्वयक सौरभ गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।* *सम्मेलन मे विदिशा, बासोदा सहित  त्योंदा, पठारी, सिरोंज, लटेरी, गुलाबगज, ग्यारसपुर, नटेरन, कुरबाई क्षेत्र के सभी अखंड ज्योति पत्रिका के पाठक व गायत्री परिजन आमंत्रित है। कार्यक्रम के बाद भोजन प्रसादी वितरित होगी।*  *सह मुख्य ट्रस्टी जयराम अहिरवार, ट्रस्टी श्रीमति लक्ष्मी शर्मा, श्रीमति पूनम तिवारी, भगवान सिंह राजपूत, रघुवीर सिंह परिहार्, महाराज सिंह, परिव्राजक बसंत कुमार पांडे ने सभी गायत्री परिजनों से सम्मेलन मे शामिल होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज