दो कंधों के सहारे धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक निशंक जैन किया शराब दुकान खुलने का विरोध दी आंदोलन की चेतावनी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

दो कंधों के सहारे धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक निशंक जैन किया शराब दुकान खुलने का विरोध दी आंदोलन की चेतावनी

गंजबासौदा,
लगातार हो रहा शराब दुकान का विरोध लाल पठार वार्ड नंबर 14 शिवनगर में शराब दुकान खुलने के विरोध में आंदोलन कर रहे रहवासियों का समर्थन  करने पहुंचे पूर्व विधायक निशंक जैन विकलांग होते हुये भी दो कंधों के सहारे धरना स्याथल पर पहुंचे  एवं चूंकि पूर्व विधायक का पैर में फ्रेक्चर है निशंक जैन ने कहा 
 तकलीफें इस संघर्ष को रोक नही सकती I मैं इस शराब दुकान का पूर्ण रूप से विरोध करता हूँ I  कलेक्टर  से भी इस संबंध में चर्चा की है और मांग की है कि शराब की दुकान इस जगह पर नही खुलना चाहिए I मोहल्लेवासियों की ओर से आयोजित रामायण पाठ में शामिल हो कर प्रभु श्रीराम से प्रार्थना कि के भाजपा सरकार और उनके नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करें और इस प्रकार शराब की दुकाने यंहा वंहा खुलवाकर लोगों की परेशानियों को ना बढ़ाएं I और मैं भाजपा सरकार को साफ़ शब्दों में चेतावनी देता हूँ अगर अपने इस निर्णय को वापस नही लिया तो इस शराब दुकान के खिलाफ एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें वो, किसी भी परिस्थिति में यंहा शराब दुकान खोलने नही दी जायेगी I


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज