गंजबासौदा,
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में
13 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को नेत्र रोगियों के लिए द्वितीय फालोअप शिविर आयोजित किया गया
सेवा सदन आई हॉस्पिटल से आये
डॉ सु श्री तमन्ना श्रीवास्तव ने प्रथम फालोअप शिविर के 55 मरीजों के ऑपरेशन पश्चात 44 नेत्र रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां एवं 44 नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए
इस मौके पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के वरिष्ठ सदस्य दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक योगेश भाई शाह,सचिव सुरेश कुमार तनवानी, पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह ठाकुर , राम गोपाल गुप्ता, प्रकाश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी,रामबाबू दुबे, नेतराम मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें