नपाध्यक्ष साहित पार्षदों ने पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मान
गंजबासौदा।
नगर के सर्वांगीण विकास के लिए मैं नगरपालिका के साथ मिलकर काम करूँगा। आज सुबह भी मैंने नगर का भ्रमण कर उसकी भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली है। हमारा प्रयास नगर को सरल, सहज और सुलभ बनाने का है और इसमें जो भी आवश्यक कदम होंगे वह उठाए जाएंगे। उक्त बात आज यहां नपा परिषद की सामान्य बैठक के दौरान नवागत एसडीएम विजय राय ने कही।
इस बैठक से पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने एसडीएम विजय राय को फूल मालाएं पहनाई और पुष्पगुच्छ देकर गंजबासौदा एसडीएम पद का प्रभार संभालने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने नवीन परिषद द्वारा नगर में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही आगामी समय में कार्य योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यों में एसडीएम विजय राय से मार्गदर्शन और सहयोग का अनुरोध किया।
सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने नगर की प्रमुख समस्याएं जैसे अतिक्रमण, सब्जी हाथ ठेला वालों द्वारा सड़क पर व्यापार करना, नगर के प्रमुख मार्गो पर आवागमन की समस्या, नए बायपास मार्ग की जानकारी, मिनी स्मार्ट सिटी के तहत विद्युत पोल शिफ्टिंग मैं ठेकेदार द्वारा धीमी गति से काम करना के अलावा अन्य प्रमुख बिंदुओं पर एसडीएम विजय राय का ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही नपा परिषद की भूमि के सीमांकन, भारी वाहनों के प्रवेश से नगर में लगने वाले जाम सहित नगर विकास में रोड़ा बन रहे कारणों को बताया।
नपा परिषद की सामान्य बैठक के दौरान एसडीएम विजय राय ने सभी का मत सुनते हुए कहा कि जल्द ही कार्य योजना तैयार कर इन सभी समस्याओं के निराकरण का काम किया जाएगा। जहां जहां भी राजस्व अमले की जरूरत होगी वहां राजस्व कर्मी तुरंत अपना काम संभालने पहुंचेंगे। इस मौके पर एसडीएम विजय राय ने नपा की आय के स्रोत बढ़ाने, विभिन्न करों मे समीक्षा कर वृद्धि किए जाने सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख किया।
बैठक के दौरान नगरपालिका सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र मैना, मनोज अहिरवार, संजय भावसार, उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, नारायण सोनी, पार्षदगण ज्योति पिंकू शर्मा, सुनील साहू, मनीष विश्वकर्मा, डालचंद अग्रवाल, शुभम रघुवंशी, धर्मेंद्र कुशवाहा के अलावा अन्य पार्षद गण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें