बाबा साहब समग्र व्यक्तित्व के महानायक- नेमाजी
बच्चों ने कचरा बीना, रांगोली में उकेरा अंबेडकर जी को
गंजबासौदा
संविधान निर्माता बाबा साहब महान व्यक्तित्व और समग्र महानायक थे। समाज को एकजुटता और जोड़ने में वे संविधान से सफल हुए।
यह बात नगरपालिका स्वास्थ्य अधिकारी राजेश नेमा ने स्कूली बच्चों के स्वच्छता अभियान को प्रेरित करते हुए कही। इस अवसर पर सैण्ट एस आर एस पब्लिक हा. से. स्कूल के स्वयं सेवकों ने बाबा साहब अम्बेडकर को रांगोली के विविध रंगों से उकेरा। स्वयंसेवकों ने बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाकर नया के स्वच्छता सर्वेक्षण 2023-24 में योगदान दिया। स्वच्छता दल को प्राचार्य उमेश चन्द्र यादव एवं कार्यक्रम प्रभारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने आरंभ करवाया। इस अवसर पर वार्ड 04 के पार्षद प्रतिनिधि मणि भाई अहिरवार, नया से संतोष बाल्मीकी, दिव्यांश भावसार, दीपेश मीणा, सुपार्श जैन, प्रियंका अग्रवाल, अखिलेश तिवारी और रविदास कालोनी के निवासी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें