खुलेआम चाकूगोदकर युवक की हत्या खुलेआम चल रहा नगर में नशा नगर मे अराजकता का माहोल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

खुलेआम चाकूगोदकर युवक की हत्या खुलेआम चल रहा नगर में नशा नगर मे अराजकता का माहोल



*गंजबासौदा
नगर के !वार्ड क्रमांक 5 में चाकूबाजी की घटना खुलेआम गौरव रघुवंशी उर्फ (शेट्टी)  नामक युवक को उतारा  मौत के घाट अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारा, मुस्कान टॉकीज के पास की घटना क्षेत्र मे रोश का माहोल भारी संख्या मे पहुंचे लोगों ने घेरा चिकित्सा लय ,राजीव गांधी जन चिकित्सालय में जमावड़ा लगा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला सूत्रों के अनुसार आरोपियों को नशा करने पर बैठने से मना करने पर उग्र हुए आरोपी उल्लेखनीय है कि नगर के हर वार्ड मे  र गांव मे यहां तक कालेज स्कूल भी नशे से अछूते नहीं है खुलकर ब्राउन शुगर,गांजा ईंजेकसन बिकने की खबरें आम बात हे जगह जगह युवा नशा करते देखे जा सकते हे कोई रोकने टोकनेवाला नहीं है वेहलोट वायपास कालापठार नया बसस्यटेंड कंंजना  मंडी रेलवेे षरईन  कालेज ग्राऊंड  पेट्रोल पंप न ई दिल्ली मे तो यहा सब खुला देखने मिल सकता हे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज